Rakshabandhan Celebration : आज तक आपने सुना होगा कि रक्षाबंधन के मौके पर बहनें अपने भाईयों को राखी बंधती है, लेकिन आज काशी में लोगों ने पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का प्रण लिया और बेहद अनोखे ढंग से रक्षाबंधन का यह खास पर्व मनाया। जी हाँ, प्रणाम वन्दे मातरम् समिति संस्था के द्वारा राम कटोरा मार्ग स्थित एक पार्क में रक्षाबंधन (Rakshabandhan Celebration) के पावन पर्व को मनाया गया। पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए उन्होंने पेड़-पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर यह पर्व मनाया।

ये भी पढ़ें : गैस सिलेंडर के 200 रुपए रेट घटने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का तंज
इसके साथ ही मौजूदा सभी लोगों से पेड़-पौधों को रक्षा सूत्र बंधवाकर (Rakshabandhan Celebration) उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने पेड़ों की सुरक्षा के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी। ताकि इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सके। वहीं काशी मे बड़े पैमाने पर पौधरोपण भी किया जायेगा।

Rakshabandhan Celebration : अधिक से अधिक लगाए जाएँ पौधे
इसके साथ ही लोगों से यह अपील की गयी कि अधिक से अधिक पौधे लगाए। खासतौर से पीपल और बरगद के पेड़ों को संरक्षित करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए हमने इन पेड़ों को राखी बाँधी (Rakshabandhan Celebration) है क्योंकि ये पेड़ हमारी रक्षा करते हैं, हमें जीवन देते हैं, हमें ओक्सीजन देते हैं तो हम भी इस रक्षाबंधन के पर्व पर उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं।