राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर पुलिस ने 23 नवंबर को चौबेपुर बाजार में लाठी डंडे से पीट कर अमित खरवार की हत्या के दो आरोपियों को बुधवार को सुंगुलपुर ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अंश जायसवाल पुत्र- अनमोल जायसवाल, निवासी- चौबेपुर, गोपाल वर्मा पुत्र- स्व० लाल बहादुर वर्मा, निवासी- गौरा ऊपरवार को सुंगुलपुर गांव के पास ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि 23 नवंबर को बहादुरपुर गांव निवासी अमित खरवार चौबेपुर स्थित एक लॉन में एक समारोह में गए थे। वहां रात्रि लगभग आठ बजे आधा दर्जन हमलावरों ने उनपर लाठी डंडे से मारकर अधमरा कर दिया। परिजनों ने पहले सात लोगों के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। ट्रामा सेंटर में दूसरे दिन मृत्यु के के बाद चौबेपुर के ग्राम प्रधान सहित सात लोगो के विरुद्ध हत्या व हरिजन उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिस पर पुलिस ने पहले ही ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो अभियुक्तों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।