Gyanvapi Case Update: ज्ञानवापी परिसर का कोर्ट के आदेश पर ASI सर्वे कराया जा रहा है। वहीं परिसर के वजूखाने में 16 मई 2022 को कथित शिवलिंगनुमा आकृति मिलने पर सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर उस जगह को सील कर दिया गया है। फ़िलहाल वजूखाने को छोड़ पूरे परिसर का ASI सर्वे कराया जा रहा है। इसी बीच ज्ञानवापी के वजूखाने के भी सर्वे की मांग उठी है। जिसके लिए जिला न्यायालय में एप्लीकेशन भी दिया गया है।
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस की मुख्य वादी महिला राखी सिंह ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से ज्ञानवापी परिसर में सील किए गए वजूखाने के (कथित शिवलिंग को छोड़कर) ASI से साइंटिफिक सर्वे (Gyanvapi Case Update) की मांग की है। जिला जज की अदालत में इसके लिए याचिका डाली गयी है।
इसपर अब अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने कोर्ट कमिश्नर के सर्वे के दौरान ज्ञानवापी के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग जिसे वो फव्वारा बताते हैं कि जांच कराने की मांग की है। कमेटी का दावा है कि इससे सच्चाई सामने आएगी। एक यूट्यूब चैंनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा कि जब भी हमारा कोर्ट में नंबर आएगा हम कोर्ट में कहेंगे कि सिर्फ फव्वारे के हौज का नहीं उसमें जितनी चीजें हैं उन सबका सर्वे किया जाए।
Gyanvapi Case Update: मुस्लिम पक्ष के पास भी मौजूद हैं प्रमाण
मसाजिद कमेटी के सचिव एसएम यासीन ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि श्रृंगार गौरी मुकदमे का वादी पक्ष ज्ञानवापी के वजूखाने में जिस संरचना के शिवलिंग होने का दावा करता, उसके बारे में हमारे पास भी प्रमाण हैं। यह 1937 के बाद बना एक फव्वारा है। हमने उससे पानी निकलने हुए देखा है। इसकी भी जांच की जाए।