Sucide Case Mistry : मंगलवार को वाराणसी के शिवाला स्थित एक होटल में खुद को पति-पत्नी बताकर रुके तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी पति-पत्नी ने आत्महत्या (Sucide Case Mistry) कर लिया था। जिसके बाद हड़कंप मच गया। होटल स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर भेलूपुर थाना प्रभारी फ़ोर्स के साथ पहुंचे। 18 अगस्त से दोनों होटल में रुके थे और उन्हें 1 सितम्बर को वापस जाना था। लेकिन कमरे से बहार ना आने पर होटल वालों ने पुलिस को इसकी सुचना दी। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया दोनों ने विषाक्त पदार्थ खाकर सुसाइड (Sucide Case Mistry) कर लिया था।
तब से इस मामले की एक गुत्थी कहीं न कहीं पुलिस को उलझी हुई लग रही थी। जांच-पड़ताल तो चल ही रहा था कि इस मामले को लेकर एक नया खुलासा हुआ। जिसे जानकर सभी दंग हो गये हैं। दरसल, पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया तो पता चला की दोनों पति-पत्नी नहीं बल्कि चचेरे भाई बहन हैं। दोनों के शव को मोर्चरी में रखा गया है और आज उनदोनों के परिवार वाले वाराणसी पहुंचे हैं। लड़की के भाई कुमार वैल्ल और पिता जय कुमार के साथ अन्य परिवारजन वाराणसी के शिवपुर स्थित पोस्टमोर्टन हाउस पहुंचे हैं जहाँ दोनों मृतक के शव का पोस्टमोर्टन चल रहा है।

वहीं पूछताछ में लड़की के भाई कुमार वैल्ल ने बताया कि लडकी मेरी सगी बहन और लड़का मेरा चचेरा भाई लगता है और दोनों घर में बिना बताये वाराणसी दर्शन के लिए यहाँ आये थे। बाकि पूछताछ जारी है अभी फिलहाल इतनी ही जानकारी मिली है।
पुलिस के अनुसार परिजनों की पूछताछ में पाया गया कि मृत व्यक्ति चिकित्सक रेवांथा मोहनराज (47) और महिला श्रीसीजे (48) चचेरे भाई-बहन हैं। व्यक्ति अविवाहित था और श्रीसेज के पति का निधन हो चूका था। दोनों लोग अपने-अपने घर में बिना बताए वाराणसी (Sucide Case Mistry) दर्शन करने के लिए आये थें। होटल प्रबंधन के अनुसार दोनों रोजाना सुबह उठते और दर्शन-पूजन के लिए निकल जाते और रात में वापस आकर सो जाते।
Sucide Case Mistry : रविवार के बाद से नहीं निकले थे कमरे से बाहर
रविवार को दोनों ने लस्सी मगवाई थी और उसके बाद से दोनों को होटल के कमरे के बाहर आते नहीं देखा गया जिसपर शक होने पर होटल वालों ने पुलिस को सूचना दी थी। हालाँकि पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया विषाक्त पदार्थ खाने से मौत (Sucide Case Mistry) की संभावना बताई जा रही है।