Varanasi Raging Fire : वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र अंतगर्त हरिविलास होटल में मंगलवार की रात करीब 10 बजे अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी के मुताबिक, यह आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी। इस आग ने चाँद मिनटों में ही इतना विकराल रूप ले लिया कि चार मंजिला होटल की ऊपरी मंजिल में लगी आग (Varanasi Raging Fire) ने नीचे की दोनों मंजिलों में भी फैल गई।

ये भी पढ़ें : ‘पहले चोरी कराओ-फिर कार्यवाही करो, बंद हो यह प्रवृत्ति’ अधिकारियों पर बिफरे ऊर्जा मंत्री, कही यह बड़ी बात…
आग लगते ही होटल (Varanasi Raging Fire) में सायरन बजने लगा और चारों-ओर अपनी जान बचने के लिए लोग इधर-उधर भगने लगे। आनन-फानन लिफ्ट और सीडियों से लोग नीचे की ओर होटल से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। आग लगने से होटल और उस पुरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं मैनेजर ने पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारीयों को इस घटना की तत्काल सूचना दी। जानकारी पाकर लक्सा पुलिस मौके पर फौरेन पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड की भी 7 गाड़ियों ने देर रात 12 बजे यानि पुरे 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Varanasi Raging Fire : चंद मिनटों में पुरा होटल धू-धू करके लगा जलने
बता दें कि लक्सा क्षेत्र के श्रीनगर पार्क के पीछे पिछले दिनों हरिविलास के नाम से यह नया होटल बनवाया गया था। होटल के चार मंजिल में कुल 27 कमरे बनाए गए थें। वहीं नीचे के फ्लोर पर कपड़े की दुकान है। मंगलवार की रात अचानक सबसे ऊपर वाले मंजिल में आग लगने (Varanasi Raging Fire) से हड़कंप मच गया। शार्ट सर्किट से लगी आग ने मिनटों में बिजली के तार और पर्दे के कारण विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों ने मौजूदा सभी चीजों को अपनी चपेट में ले लिया और ऊपर की मंजिल से होते हुए नीचे की दोनों मंजिलों में भी पहुंच गयी।

कैसे-कैसे लोगों ने बचायी अपनी जान
आग (Varanasi Raging Fire) लगने के बाद होटल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कोई सीढ़ियों से तो कोई कमरे से निकल कर कैसे भी बाहर भगते नजर आया। वहीं बाहर के लॉन में मौजूद लोग बाउंड्री वॉल फांदकर भागने लगे। लोगों की भीड़ सड़क पर जुट गई। सभी विकराल आग की लपटों को देखते ही रह गये और इसके साथ ही होटल के मैनेजर और स्टाफ की मदद से कमरों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
अग्निशमन विभाग करेगी एनओसी की जांच
वहीं इसके बारे में मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने कहा कि होटल में लगी इस आग पर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया है। होटल की एनओसी की जांच होगी। टीम होटल का पूरा मुआयना करके यह देखेगी कि होटल में आग (Varanasi Raging Fire) से बचने के उपकरणों के साथ ही अन्य चीजों का सही से इस्तमाल किया जा रहा या नहीं। जांच के बाद उसकी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।