नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह द्वारा नगर की स्वच्छता, सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने, शहर में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करने एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से निरंतर नगर का निरीक्षण किया जाता है।
लखनऊ। बुधवार को नगर आयुक्त द्वारा प्रात: जोन 7 क्षेत्र के इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी वाई.के. सिंह, जोन 7 के जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी आफिसर, नगर अभियंता सहित क्षेत्रीय पार्षद भृगुनाथ शुक्ला, पार्षद प्रतिनिधि सूरज जसवानी, पार्षद प्रतिनिधि राम कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थिति रहे।
क्षेत्र के भ्रमण में विभिन्न क्षेत्रों की साफ-सफाई व्यवस्था का पर्यवेक्षण करते हुए नियमित कूड़ा उठान करने व साफ सफाई कराये जाने के निर्देश जोनल सेनेटरी अधिकारी को दिए गए। जोन-7 के सेक्टर-14 में कल्याण मण्डप का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में सेक्टर-14 स्थित कल्याण मण्डप की स्थिति जर्जर भवन के रूप में पायी गयी। निरीक्षण के दौरान पाये गये बिन्दुओं पर चर्चा एवं निर्देश के अनुपालन के संबंध में निरीक्षण उपरांत जोन-7 कार्यालय में समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में जोन में कूड़ा उठान, साफ-सफाई व्यवस्था, वाहनो की रवानगी की कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा कार्यो में आ रही समस्याओं की जानकारी की गयी। बैठक में वर्तमान में फैल रहे संक्रामक रोगो की रोकथाम हेतु समुचित सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा जलभराव न होने देने के साथ-साथ एंटी लार्वा व सघन फागिंग के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण में पाये गये जर्जर कल्याण मण्डप का नवीनीकरण करते हुए उक्त भवन को दो मंजिला भवन बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार किये जाने के निर्देश नगर अभियंता जोन-7 को दिये गये। दो मंजिला भवन में वृद्धजनो के लिए पुस्तकालय, जोन हेतु सभाकक्ष बनाये जाने का विचार प्रस्तुत किया गया जिसकी डीपीआर शीघ्र तैयार किए जाने के निर्देश नगर अभियंता को दिये गये।