वाराणसी में स्थापत्य शिल्प समागम (Architectural Craft Conference) का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 9 और 10 सितम्बर को इसका आयोजन वाराणसी के नदेसर स्थित ताज होटल में किया जायेगा। यह कार्यक्रम वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रदेश के कई शहरों के लगभग 150 आर्किटेक्ट्स और वाराणसी के 125 आर्किटेक्ट्स शामिल होंगे। इस कार्यक्रम (Architectural Craft Conference) में तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा एक लघु प्रदर्शनी और एक तकनीकी गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा।

ऐसा माना जा है कि इस तरह के समागम से शहर के साथ-साथ प्रदेशभर के विकास को भी एक नया और अनोखा रूप मिलेगा जिसमें स्मार्ट सिटी बनाने रही योजना को भी एक अलग पथ प्राप्त होगा और इतना ही नहीं इस प्रकार का आयोजन युवा आर्किटेक्ट के लिए वरदान साबित होगा।

इस कार्यक्रम (Architectural Craft Conference) से जुड़ी सभी जानकारी वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के स्थापक मंडल सदस्य आर.सी. जैन ने आज पड़ारकर स्मृति भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि ये पुरे उत्तर प्रदेश के आर्किटेक्ट के लिए हमारे एसोसिएशन द्वारा एक बैठक हो रही है। जिसमें हम आधुनिक बिल्डिंग मेथड से आर्किटेक्ट को अवगत कराने के लिए बिल्डिंग मटेरियल का डिस्प्ले किया जायेगा।

Architectural Craft Conference : प्रदेश के 150 और शहर के 125 आर्किटेक्ट्स होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि स्थापत्य शिल्प समागम (Architectural Craft Conference) में लगभग 150 आर्किटेक्ट्स बहार से परिवार संग आयेंगे। साथ ही बनारस के भी लहभग 125 आर्किटेक्ट्स इसमें मौजूद रहेंगे और इसका विषय हेरिटेज बिल्डिंग के लिए जो चैलेंज आ रहे है उसके बारे में चर्चा होगी। इस पर चर्चा करने के लिए बहार से कुछ खास विद्वानों को आमंत्रित किया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस (Architectural Craft Conference) में वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनुराग कुशवाहा, एसोसिएशन के स्थापक मंडल सदस्य आर.सी. जैन, पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा, वाईस प्रेसिडेंट गुलाब शुक्ला, सेकेट्री हिमांशु श्रीवास्तव, जॉइंट सेकेट्री पयास्वानी जायसवाल, सदस्य नितेश कश्यप के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहें।