नर्वस सिसटम की समस्या में कुंदरू का सेवन रामबाण साबित होता है
Highlights
पाचन संतुलित करे
नर्वस सिसटम की समस्या
वजन घटाने में मदद करे
रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये
थकान और आलस्य को करे दूर
हरी सब्जियों का सेवन करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, ऐसी एक हरी सब्जी है कुंदरू,कुंदरू को लेकर ज्यादातर लोगों के मन में ये धारणायें जरूर आती हैं आखिर कुंदरू में ऐसा क्या है जिसके सेवन से वह हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगा।

आपको बता दें कुंदरू में शरीर के लिए लगभग सभी जरूरी पोषक तत्व है जैसे काबोर्हाइड्रेट, आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी1, विटामिन बी 2, डाइट्री फाइबर देता है इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट,एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते हैं जिससे इसे खाने से शरीर को पर्याप्त पोषण मिलता है सथा ही कई गंभीर बीमारियों का जोखिम भी कम होता है। तो आईये जानते है इसे खाने से होने वाले नुकसान और फायदों के बारे में
कुंदरू खाने के फायदे –
पाचन संतुलित करे
इसके सेवन से आप अपनी पाचन क्रिया को बेहतर बना सकते हैं इसमें पाये जाने वाले फाइबर भोजन को पचाकर मल को बाहर निकालने में सही तरह से काम करता है, अगर आपको डायजेशन की समस्या है तो कुंदरू को डायट में जरूर शामिल करें।
नर्वस सिसटम की समस्या

इस समस्या में इसका सेवन रामबाण साबित होता है। एंटीऑक्सीडेंट नर्वस सिसटम से जुड़े रोगों को ठीक करने का काम करता है। इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो एंटीऑक्सीडेंट से रिच होता है। इसके फायदे नर्वस सिसटम से जुड़ी समस्याओं से निपटने में कारगर साबित होते है।
वजन घटाने में मदद करे
इसमें मौजूद फाइबर वजन को कम करने में मदद करता है। फाइबर भोजन को पचाने के साथ-साथ भूख को शांत करने में मदद करता है, जिससे आप बार-बार खायेंगे नही और आपका वजन कम होता जायेगा।
रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये
इसके नियमित सेवन से रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मदद करता है। शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर शरीर कई रोगों से ग्रस्त हो जाता है। ऐसे में इसको खाकर शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है और कई तरह के रोगों से मुक्त रहा जा सकता है। कुंदरू में मौजूद विटामिन ए रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।

थकान और आलस्य को करे दूर
कई बार ऐसा होता है थोड़ा भी काम करने पर शरीर में थकान जल्दी महसूस होने लगती है, थोड़ा सा दौड़ लेगें या काम कर लेगें तो थकान लगने लगती है। इस समस्या को दूर करने के इसका सेवन जरूर करें क्यूंकि इसमें मौजूद आयरन थकान को दूर कर शरीर को फुर्तिला बनाता है।