Tax Alert: गृहकर के बड़े बकायदारों के खिलाफ नगर निगम ने बड़े एक्शन की तैयारी कर ली है। इन बकायदारों को इस संबंध में नोटिस भी दी जा चुकी है। निगम अब इन सभी चिन्हित किए गए कुल बड़े बकायदारों के भवनों के खिलाफ कुर्की और खाता सीज करने की कार्रवाई करने जा रहा है।
नगर आयुक्त शिपू गिरि द्वारा गृहकर की समीक्षा बैठक में पाया गया कि नगर में 34827 ऐसे भवन स्वामी हैं, जिनके द्वारा विगत कई वर्षों से गृहकर जमा (House Tax Alert) नहीं किया जा रहा है, जबकि इनको पूर्व में नोटिस प्राप्त करायी जा चुकी है। इस संबंध में नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जोनवार ऐसे सभी भवनों पर तत्काल निगम अधिनियम में वर्णित धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये कुर्की और खाता सीज करने की कार्रवाई की जाय। इन्हें चिन्हित कर लिया गया है।
House Tax Alert: कंप्यूटर सेल द्वारा मकानों को नोटिस
नगर आयुक्त के द्वारा दिये गये निर्देश पर कम्प्यूटर सेल द्वारा निर्धारित प्रारूप पर नोटिस (House Tax Alert) निर्गत कर दिया गया है। जिसे सभी जोनल अधिकारियों को प्राप्त कराया जा रहा है। जिसे नगर निगम अधिनियम में वर्णित धाराओं के अंतर्गत शीघ्र ही गृहकर वसूली के लिए इन भवनों पर कुर्की आदि की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जायेगी। नगर आयुक्त द्वारा नगर के सभी गृहकर के बकायेदारों से आग्रह किया गया है कि शीघ्र ही अपने भवन का गृहकर जमा कर दें, जिससे उनके विरूद्ध होने वाली कार्यवाही से वो बच सके।