भाजपा पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार पांडेय व पत्नी को कमरे में बाहर से कुंडी बंद कर छत के रास्ते सीढियों से घर में उतरे चोरो ने कमरे में रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर 15 लाख के जेवरात व तीन लाख की नगदी चोरी कर ले गए।
लखनऊ। परेहटा गांव में बीती रात भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री के घर चोरो ने घुस कर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। बैखोफ चोरो ने शुक्रवार को छत के प्रथम तल के कमरे में सो रहे भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार पांडेय व पत्नी को कमरे में बाहर से कुंडी बंद कर छत के रास्ते सीढियों से घर में उतरे चोरो ने कमरे में रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर 15 लाख के जेवरात व तीन लाख की नगदी चोरी कर ले गए।

पीड़ित जब सुबह सोकर उठे तो दरवाजे को खोलकर बाहर जाने के प्रयास किया तो दरवाजा बाहर से बंद था बगल के कमरे में सो रही मां व बहन को फोनकर दरवाजा खुलवाया। नीचे आने पर घर का सामान विखरा देख चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूना दी। सूचना के बाद एसीपी गोसाईगंज पंजक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

जांच पड़ताल के लिए मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम व डाक स्क्वायड को बुलाया गया। पीड़ित भाजपा नेता ने बताया कि घर मे उनकी पत्नी , मां व बहन के करीब 15 लाख जेवरात थे। इसके साथ लगभग तीन लाख की नकदी थी सब चोरी हो गए। एसीपी गोसाईंगंज पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चोरो को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस टीम की मदद से जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।