परेशान ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटा तो रविवार को वह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के दरवाजे पर पहुंच गए
ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मी की तैनाती कराने के साथ सफाई कराने का दिया आश्वासन
लखनऊ। गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर जताई नाराजगी बात सरोजनीनगर ब्लॉक की है जहाँ रहीमनगर पड़ियाना ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की तैनाती न होने के कारण उक्त गांव के अलावा इसके अन्य मजरों में भी गंदगी का अंबार लग गया है। इससे परेशान ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटा तो रविवार को वह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के दरवाजे पर पहुंच गए।
जहां उन्होंने काफी नाराजगी जताई। बताते चलें कि रहीमनगर पड़ियाना ग्राम पंचायत में एक राजस्व गांव के साथ ही 10 अन्य मजरे शामिल हैं। बताते हैं कि इन सभी गांवों के लिए सिर्फ एक सफाई कर्मचारी की तैनाती थी, लेकिन वह भी पिछले दो माह से सफाई करने नहीं पहुंचा है। जिसके कारण सभी गांवों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है।

आलम यह कि भयानक गंदगी के कारण नालियां तक चोक हो गई हैं और रास्तों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसको लेकर कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की, लेकिन नतीजा अब तक कुछ नहीं निकला। यहां रहीमनगर पड़ियाना गांव में नाली चोक होने से रास्ते में भयंकर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जबकि गोड़वा गांव में नालियों की सफाई न होने के कारण सड़क पर जल भराव के हालात पैदा हो गए हैं। इससे गांव के लोगों सहित अन्य राहगीरों को भी आने-जाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी से नाराज रहीमनगर पड़ियाना गांव के तमाम ग्रामीणों ने रविवार को गांव में ही इकट्ठा होकर नाराजगी जाहिर की।

जब इसकी सूचना ग्राम प्रधान सूरज पाल रावत और प्रधान प्रतिनिधि गोविंद प्रताप शुक्ला को हुई तो उन्होंने किसी तरह उन्हें समझा बूझकर शांत कराया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी। उधर ग्राम प्रधान की माने तो करीब दो माह पहले इस मामले को लेकर डीपीआरओ को एक पत्र दिया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक गांव में सफाई कर्मी की तैनाती नहीं की गई।
lucknow:जयपुरिया इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट लखनऊ ने मनाया अपना 28वां स्थापना दिवस