बारिश से मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण भीषण जाम है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सारी रात जम कर बरसात हुई सोमवार को भी बारिश का यह सिलसिला जारी है कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश होती रही कभी धीमा तो कभी तेज बारिश होती रही। वैसे तो लखनऊ में 14 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। शहर इलाके की सड़कों में 2-3 फीट तक पानी भर गया। मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण भीषण जाम है।

भीषण बरसात का अंदाजा इसी से लगाइए कि वीआईपी भी अछूते नहीं रहे। भाजपा एमएलसी पवन चौहान के घर के बाहर भी जलभराव हुआ। लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त के साथ शहर का भ्रमण कर संभाला मोर्चा।

उन्हें ट्रैक्टर पर जाना पड़ा। पूर्व मंत्री मोती सिंह के घर में भी पानी भर गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी 7 दिन तक ऐसी ही बरसात होगी। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया साइक्लोन है।
बरसात ने राजधानी की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। जगह-जगह जलभराव है। लखनऊ डीएम ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

मंडल कमिश्नर रोशन जैकब भी जलभराव का जायजा लेने के लिए आशियाना पहुंचीं। लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में मदारपुर में भट्ठे की चिमनी पर आकाशीय बिजली गिरी।

बताते चले कि लखनऊ सोमवार को बारिश का लगातार तीसरा दिन है। इससे पहले रविवार को भी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में हो रही मूसलाधार वारिश।