Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस की वर्दी में शादी से संबंधित वेबसाइट के माध्यम से लोगों को ठगने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का खुलासा हुआ है। आजमगढ़ के पुलिस लाइन के सभागार में सोमवार को एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने फर्जी दरोगा व उसके तीन साथियों की गिरफ्तारी के मामले में खुलासा किया है। इस गैंग के खुलासे में मुबारकपुर और शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, पुलिस की वर्दी डबल स्टार, नेम प्लेट, दो कार समेत अन्य सामग्री बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बलिया जनपद निवासी धीरज सिंह खुद की पुलिस वर्दी में और अन्य पुलिस कर्मियों के बीच में रहकर फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को ठगने का काम करता था। इसके सहयोगी (Azamgarh News) इसके पुलिस में होने का अलग अलग तरीके से लोगों को आभास कराते थे। वर्ष 2020 से इसका पूरा गैंग सक्रिय था। वर्दी पहन कर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धीरज अपने आप को एसआई बताता रहा। पुलिस के मेडल लगाता रहा। नेताओं के साथ फोटो प्रोफाईल पर डालता था।

Azamgarh News: विभिन्न समारोहों में भी दिखाता थ वर्दी का धौंस
केवल इतना ही नहीं, वह नियमित रूप (Azamgarh News) से वर्दी पहन कर विभिन्न दफ्तरों में जाता रहा और समारोहों में शामिल होता रहा। शादी के प्रपोजल आने पर उनसे नजदीकी बढ़ाता और फिर मां के आपरेशन के नाम पर पैसे मांगता था। अपने शिकारों से बाद में सम्पर्क काट देता था। वह बलिया, मिर्जापुर, लखनऊ और इलाहाबाद में सक्रिय रहा। इस पर पहले से इलाहाबाद व लखनऊ में मुकदमे लिखे जा चुके थे। आजमगढ़ में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया। चेकिंग में बवर्दी (फर्जी) पकड़े जाने व दो धोखाधड़ी के मुकदमे कोतवाली और फूलपुर में लिखाये गये हैं।

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनमें मुख्य आरोपी धीरज है। बाकि उसके सहयोगी हैं, धीरज पर वर्तमान में छ: मुकदमे दर्ज हैं। ये लोग ग्रुप बनाकर लोगो से ठगी करते थे। जिसमें धीरज अपने आप को लोगों को एसआई बताता था और जब ये दूसरों से मिलता था, तो रौब जमाने के लिए एनी सहयोगी इसे जूनियर/सीनियर अधिकारी बनकर फोन करते थे। अब इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा, तो इस प्रकरण में और भी लोगों के गिरफ्तार होने की संभावना है।
रिपोर्ट – अमित कुमार राय/ज्ञानेंद्र कुमार