Loot From ATM Cash Van : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर में आज मंगलवार की दोपहर कुछ मनबढ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास प्राइवेट बैंक के एटीएम कैश वैन (Loot From ATM Cash Van) को बदमाशों ने लूट लिया। इतना ही नहीं हौसला बुलंद बदमाशों ने उनका विरोध कर रहे गार्ड और कैशियर समेत 3 लोगों को गोली मार दी। इस घटना में गार्ड की अस्पताल में मौत हो गयी। वहीं अन्य लोग घायल हुए हैं। इस वारदात में लुटेरों ने बैंक से करीब 39 लाख रुपये की लूट की है।
बता दें कि दो बाइक पर चार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना की सुचना मिलते ही तुरंत पुलिस की फ़ोर्स मौके पर पहुंची। शहर के कई थानों की फोर्स के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और वह नाकेबंकी कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गये हैं। मिर्जापुर शहर के इस भीड़भाड़ वाले इलाके में ऐसी घटना घटित होने से शहर में सनसनी और हडकंप मचा है।
Loot From ATM Cash Van : देखें घटना का CCTV फुटेज
वहीं इस घटना का CCTV फूटेज भी वायरल हो रहा है। पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है और CCTV फुटेज को खंगाल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक के कर्मचारी पैसों से भरा बॉक्स बैंक से लाकर ATM कैश वैन (Loot From ATM Cash Van) में रख रहे थे कि तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने वैन के पास पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया। चारों बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा थे और सभी के चेहरे ढकें थे। पीछे बैठे बदमाशों के दोनों हाथों में असलहा था। सभी ने बाइक रोका और उसपर से उतारकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी जिसके चलते उस इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।
जब गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसे गोली मार दी और गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद वैन में रखे कैश वाले बॉक्स को एक बदमाश उठाता है और चारों बाइक पर सवार होकर वहां से फौरेन फरार हो जाते हैं।

यह घटना इतना जल्दी और इस प्रकार से घटी की सब सोचते ही रह गये। हौसला बुलंद बदमाशों (Loot From ATM Cash Van) के जाने के बाद यह पता चला कि बैंक के गार्ड जय सिंह, कर्मचारी बहादुर निवासी विंध्याचल, अखिलेश कुमार निवासी पड़री और रजनीश मौर्या निवासी सुदंरपुर को गोली लगी है चारों को आननफानन अस्पताल ले जाया गया। जहाँ गार्ड जय सिंह की मौत हो गयी। वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज जारी है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया सरकार पर तंज
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना (Loot From ATM Cash Van) के बाद एक्स पर (पूर्व में ट्वीटर) सरकार को आड़े हाथ लेते हुए लिखा कि “मिर्ज़ापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए। उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहाँ है।”
मिर्ज़ापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 12, 2023
उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के… pic.twitter.com/1kT9xD2FvL
इधर, घटनास्थल (Loot From ATM Cash Van) पर एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। बैंक के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।