Mau News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार को मऊ पहुंचे। घोसी विधानसभा उपचुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन को मिली जीत के बाद पहली बार मऊ पहुंचने पर सजातीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मऊ में आयोजित जिला भूमिहार समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। अजय राय ने सबही सजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने जनपद के कोने-कोने से आए अभी बंधुओं को उनके संघर्षमय यात्रा का सहभागी बनने का भरोसा दिलाया।
स्वागत से अभिभूत अजय राय राय ने जनपद (Mau News) की माटी को नमन करते हुए स्वतंत्रता सेनानी पंडित तेलुगू राय शास्त्री, जय बहादुर सिंह, झारखंडे राय, विश्राम राय, राजकुमार राय, विकास पुरुष स्वर्गीय कल्पनाथ राय की राजनीतिक यात्रा को स्मरण करते हुए समाज के गौरव व आदर्श पर सतत चलने का भरोसा देते हुए संघर्ष मय यात्रा में सहभागिता का आह्वान किया। अपार्जन समूह ने करतल ध्वनि से अपना समर्थन सामूहिक रूप से प्रकट किया। जिससे अजय राय बार-बार अभिभूत हुए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम संचालक अधिवक्ता अतुल कुमार राय के आवाहन पर यूपी (Mau News) में हापुड़ की घटना को लेकर प्रदेश व्यापी अधिवक्ता आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के माध्यम से समर्थन पत्र संबंधित बार एसोसिएशन को देने का निर्देश देते हुए गुरुवार को मेरठ जाने का का ऐलान। उन्होंने कहा कि यहां जाकर वकीलों की पीड़ा में अपनी सहभागिता प्रकट करते हुए आंदोलन के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।
Mau News: उत्तराखंड में सपा ने धोखा दिया
अजय राय ने उत्तराखंड और घोसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोसी (Mau News) में सपा का समर्थन किया और सपा जीती। लेकिन सपा के चलते कांग्रेस उत्तराखंड में हार गई और उसे महज 654 वोट मिले, ऐसा नही होना चाहिए। सपा को उत्तराखंड में कांग्रेस के समर्थन करना चाहिए था, जबकि सपा ने वहां पर अपना प्रत्याशी खड़ा कर दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडे, विश्व विजय सिंह उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भूमिहार समाज के संरक्षक रामाश्रय राय व किसान नेट देव प्रकाश राय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूमिहार समाज के उपाध्यक्ष कमलाकांत राय व संचालन आयोजन समिति के संयोजक अतुल कुमार राय एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमिहार समाज के वरिष्ठ जन जनार्दन राय, पूर्व प्रमुख शैलेश शाही, भागवत राय, हरिश्चंद्र राय, रमेश राय, संतोष राय, प्रवीण राय, मुकेश राय सहित भारी संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट- हरिद्वार राय