वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) अपने दो दिवसीय दौरे के लिए गुरूवार को वाराणसी पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम ने गुरूवार को सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा की। वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विपक्षी नेताओं द्वारा लगातार किये जा रहे सनातन धर्म पर टिप्पणी पर आक्रोशित नजर आयें। उन्होंने कहा कि विपक्ष सनातन धर्म को समाप्त करना चाहता है। यह अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा।”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने बातचीत में आगे कहा कि “देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनना सुनिश्चित है। वहीँ इंडिया गठबंधन देश का माहौल खराब करने में असफल प्रयास कर रहा है। उनके नेताओं द्वारा सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान दिए जा रहे हैं। सनातन धर्म का यह अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा।”
डिप्टी सीएम (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि किसी के कहने से सनातन कमजोर नहीं पड़ सकता है। सनातन आदि है वर्तमान और भविष्य है।”
Deputy CM Keshav Prasad Maurya : राम मंदिर में मिल रहे अवशेषों को लेकर कही ये बात
अयोध्या के राम मंदिर में मिल रहे अवशेषों को लेकर केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि “देश में मुगल शासकों ने हमारे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया था। सोमनाथ मंदिर भी उसका एक उदाहरण रहा है। मुगलों ने भारत में कई मंदिरों को तहस-नहस किया। उनमें से के राम मंदिर भी था, जिसके अवशेष अब मिल रहे हैं। यह सभी विषय भारतीय जनता पार्टी के जन्म से पहले के हैं। विपक्ष अकारण ही इस पर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है।”