योग गुरु बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) आज शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी पहुँचने उन्होंने मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर नाराजगी जतायी और इसके साथ ही काशी को पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र बताया।
Yog Guru Baba Ramdev : काशी पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र
बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) ने काशी के बारे में बताते हुए कहा कि काशी एक शाश्वत नगरी है। ये अनादी और अनन्त शिव की उपासना का एक महातीर्थ है। विद्या और मोक्ष की नगरी काशी है। इसमें दिव्यता तो युगों-युगों से थी लेकिन पीएम मोदी ने इसमें भव्यता और दे दी है। अब ये पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र बनी है। भारतीय सांस्कृतिक का केंद्र और महातीर्थ काशी स्वस्थ्य के साथ-साथ धर्म, ज्ञान और सबसे सबसे बड़ा सनातन धर्म का एक मर्म है।
वहीं बिहार के मंत्री के आपत्तिजनक बयान जिसमें उन्होंने रामचरित मानस की तुलना पोटेशियम सायनाइड से की है। इसपर नाराजगी जताते हुए योग गुरु (Yog Guru Baba Ramdev) ने कहा कि जो लोग सनातन धर्म के खिलाफ बोला रहे हैं, टिप्पणी दे रहे हैं, उन सबका 2024 में मोक्ष होने वाला है।