Ajay Rai VS Keshav Maurya: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर शुक्रवार को तंज कसा था। जिसपर अब अजय राय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह उनके पद की गरिमा को शोभा नहीं देता है। आप खुद ही कृपा पात्र और दया के पात्र है। चुनाव हारने के बाद भी आपको बड़े नेताओं की कृपा और आशीर्वाद से डिप्टी सीएम बनाया गया है और हम लोगों ने कभी दया और कृपा की राजनीति नहीं की है जो किया लड़कर और डटकर किया है और आगे भी लड़कर लेंगे।
Ajay Rai VS Keshav Maurya: संतों के आंदोलन में मैं जेल गया
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर वह आए दिन हत्याएं हो रही है। अभी कौशांबी में एक परिवार में तीन-तीन लोगों की हत्या कर दी गई और आपके बेटों द्वारा वहां के गरीबों की जमीन कब्जा की जा रही है उसे पर ध्यान दीजिए, उसको रोकिए, उसपर कम करिए। अजय राय ने कहा मैं समझता हूं कि अपने धर्म की बात की है आप और आपके पार्टी में हमसे बड़ा कोई धर्मी नहीं होगा। जब आपकी सरकार (Ajay Rai VS Keshav Maurya) ने साधु संतों पर लाठियां चलवाया था, उस समय हम लोगों ने उसका प्रतिरोध किया था, लेकिन संतों के आंदोलन में मुझे जेल भेजा गया, केंद्र सरकार ने रासुका (एनएसए) लगवाया।
हम लोग महादेव के भक्त हैं
अजय राय ने कहा (Ajay Rai VS Keshav Maurya) हम सब लड़कर खड़े हैं, बाबा विश्वनाथ के भक्त हैं। हमारे कण-कण में महादेव विराजमान है और हम सब लोग धर्म के साथ-साथ धर्म के लिए जीते हैं। आपकी तरह केवल दिखावटी नहीं है। बड़ा सनातन धर्म की बात करते हो, आप लोग बाबा विश्वनाथ के अर्घे में हाथ धोते हो। हम सब लोग महादेव के भक्त हैं और सनातनी हैं और आम जनता के हित के लिए काम करते हैं।
आपको जो जिम्मेदारी (Ajay Rai VS Keshav Maurya) मिली है उसे पर कम करिए। बता दें कि बीते शुक्रवार को वाराणसी दौरे के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए बयान के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि ये सब अभी नए मुल्ला हैं, प्याज ज्यादा खा रहे हैं। इसलिए ऐसी बात बोल रहे हैं।