Bike Accident: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत रिंग रोड फेज 2 पर रविवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसके बाद बाइक चालक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने के बाद सोमवार सुबह उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, जंसा थाना क्षेत्र के कपरफोरवा गांव निवासी 40 वर्षीय राजबली पटेल मोडैला स्थित एक बाइक एजेंसी मे काम करता है। ड्यूटी से घर आते समय रविवार की देर रात्रि में शिवपुर थाना क्षेत्र के सुतबलपुर स्थित अपने ससुराल गया था। वह बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। वापस लौटते समय वह हरहुआ रिंग रोड चौराहे से रांग साईड आगे कोईराजपुर ओवर ब्रिज पर पहुंचा था, उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार की बाइक से टक्कर (Bike Accident) हो गई।

Bike Accident: गंभीर रूप से घायल भेजा गया ट्रामा सेंटर
टक्कर (Bike Accident) लगने के बाद जहां राजबली को गंभीर चोट आई, वहीं दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया। घायल दूसरा बाइक सवार रितेश सिंह राजातालाब थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला है। स्थानीय लोगों और राहगीरों द्वारा सूचना हरहुआ पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों को हरहुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल राजबली पटेल को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार करने के बाद रितेश सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भी बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए रेफर कर दिया।
मृतक राजबली के पास से मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने रात में ही उसके परिजनों को सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना मिलने के बाद परिजन पुलिस चौकी पर पहुंचे। मृतक राजबली को एक 14 वर्षीय बेटा और दो छोटी छोटी बेटियां हैं। घटना के बाद मृतक की पत्नी सुलेखा देवी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।