Cricket Stadium: काशी में दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा लगने वाला है। 23 सितम्बर को पीएम के दौरे पर कई खिलाडियों के वाराणसी आने की सम्भावना है। प्रधानमंत्री द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में क्रिकेट के कई दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर व रवि शास्त्री आएंगे। सभी खिलाड़ी पीएम मोदी के मंच पर मौजूद रहेंगे। वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल भी मौजूद रहेंगे।
शिलान्यास समारोह के बाद सभी खिलाड़ी (Cricket Stadium) काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, दुनिया में काशी की चमक बिखेरने वाले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय सहित सभी स्थानीय खिलाड़ी बुलाए गए हैं। युवक मंगल दल से जुड़े खिलाड़ी, एनसीसी व एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्रा भी आमंत्रित किए गए हैं।
Cricket Stadium स्थल का सीएम कर चुके हैं निरीक्षण
गौरतलब है कि पूर्वांचल के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) का शिलान्यास पीएम मोदी 23 सितम्बर को करने वाले हैं। जिसके तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी सोमवार को काशी पहुंचे। सीएम ने स्टेडियम स्थल का निरीक्षण करते हुए सभी तैयारियों को युद्धस्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया।

30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है। स्टेडियम निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।

