Dev Deepawali 2023: सनातनी संस्कृति के सभी पर्वो व व्रतों को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति पर अब जल्द ही विराम लगेगा। काशी विद्वत्परिषद् की ओर से एक पंचांग नियमन समिति के गठन का निर्णय किया गया है।
काशी विद्वत्परिषद् के महामंत्री प्रो.रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि इधर कुछ वर्षो में लोगों में त्योहारों (Dev Deepawali 2023) को लेकर लगातार भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। लोगों के शंका के समाधान के लिए काशी विद्वत्परिषद् व्रतों पर्वों पर एकरुपता के लिए चर्चा और संवाद करके सभी पंचांगकारों को एक मत करने का शास्त्र सम्मत प्रयास किया जायेगा। जिससे हिन्दू समाज में संदेह न हो व्रतों पर्वों को लेकर भ्रम न पैदा हो।

Dev Deepawali 2023: भ्रम की स्थितियों को लेकर जल्द होगी बैठक
सनातन संस्कृति के रक्षा के लिए सभी धर्मशास्त्रियों और ज्योतिषीय तथा पंचांगो के सम्पादकों के साथ काशी विद्वत्परिषद् एक अतिशीघ्र बैठक करेगी। बताया कि जब-जब सनातनी संस्कृति में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है ऐसे में काशी विद्वत्परिषद् की ओर से मार्ग प्रशस्त किया गया है।