Breach in PM Modi Security : अपने एक दिवसीय दौरे के लिए कल शनिवार को PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आयें थें। वहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होने के लिए निकले की तभी PM के सुरक्षा में बड़ी चूक (Breach in PM Modi Security) हो गई।
यह बात वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बाहर का है। जब प्रधानमंत्री वहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान एक युवा उनके काफिले के आगे कूद (Breach in PM Modi Security) गया। युवक पीएम की गाड़ी से मुश्किल से 10 फीट की दूरी पर था। पुलिसकर्मियों ने उसे फौरेन दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिसकर्मियों ने युवक को SPG के हवाले कर दिया है। पीएम का काफिला रवाना होने के बाद पुलिस युवक को सिगरा थाने लेकर गई। वहां सुरक्षा एजेंसियों ने युवक से कई घंटे तक पूछताछ की।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक का नाम कृष्णा गुप्ता है। वह गाजीपुर जिले का निवासी है और वह भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। युवक सेना में नौकरी की मांग को लेकर पीएम मोदी से मिलना चाहता था। हालांकि अब तक इसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं युवक के पास से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आईडी कार्ड (Breach in PM Modi Security) भी बरामद किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, कृष्णा गुप्ता पहले सेना में भर्ती की तैयारी करता था। वह कई बार सेना भर्ती में शामिल हुआ। एक भर्ती में उसका रिटेन सिलेक्शन (Breach in PM Modi Security) हुआ। मगर मेडिकल में अनफिट कर दिया था। सैन्य मेडिकल टीम के इस निर्णय के खिलाफ कृष्णा कोर्ट चला गया था। वहां से मेडिकल की गाइडलाइन ले आया था। हालांकि, नौकरी नहीं मिली। वजह क्या थी? इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
पूछताछ में यह भी पता चला कि कृष्णा ने इन्वेस्टर समिट के दौरान लखनऊ में सीएम योगी और राजनाथ सिंह की फ्लीट रोकने की कोशिश की थी। फ्लीट की कार पर कागजी दस्तावेजों को गोले बनाकर फेंका था। यही नहीं, वह पहले भी सत्तापक्ष के नेताओं और मंत्रियों का घेराव भी कर चुका है। युवक की मंशा पीएम व अन्य नेताओं से मिलकर नौकरी की मांग करने की थी।
Breach in PM Modi Security : कुछ ऐसा रहा वाराणसी में PM का कार्यक्रम
इससे पहले अपने 6 घंटे के काशी प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने 3 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले उन्होंने 450 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री और BCCI के सचिव जय शाह भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को नमो लिखी जर्सी भी भेंट की। यह यूपी का पहला स्टेडियम होगा, जिसका निर्माण BCCI कराएगा। इस स्टेडियम के लिए प्रदेश सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। BCCI 330 करोड़ रुपए खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।
16 अटल आवासीय विद्यालयों का किया लोकार्पण पीएम मोदी ने रुद्राक्ष सेंटर में 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। इसे 1,115 करोड़ रुपए की लागत से 16 मंडलों में बनाया गया है। इनमें वाराणसी, आजमगढ़, बस्ती, लखनऊ, अयोध्या, बुलंदशहर (मेरठ), गोंडा, गोरखपुर, ललितपुर (झांसी), प्रयागराज, सोनभद्र (मीरजापुर), मुजफ्फरनगर (सहारनपुर), बांदा, अलीगढ़, आगरा, कानपुर शामिल हैं। पीएम मोदी ने अटल आवासीय विद्यालयों के बारे में सीएम योगी से जानकारी ली। उसके बाद अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों से भी मिले। उन्होंने बच्चों से बात भी की।