Prostitution: वाराणसी कमिश्नरेट की सिगरा थाने की पुलिस को देह व्यापार करके काशी की छवि को बदनाम करने वाली 4 महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ा है। सिगरा थाने की पुलिस ने महिलाओं को स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से हिरासत में लिया है। जहां पुलिस उन्हें थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है। कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास इस प्रकार की पुलिसिया कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, सिगरा थाने की पुलिस को कई दिनों से रोडवेज से कैंट स्टेशन के बीच देह व्यापार (Prostitution) करने वाली महिलाओं द्वारा आमजनों को परेशान करने व धमकाने की सूचना मिल रही थी। जिससे त्रस्त होकर सिगरा थाने की पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर इन महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। जिसके बाद बुधवार को पुलिसकर्मी सादे वर्दी में कस्टमर बनकर देह व्यापार (Prostitution) में संलिप्त महिलाओं के पास पहुंचे, जब उन्हें इसकी पुष्टि हो गई, तो उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ईशारा किया। महिला पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए इन महिलाओं को हिरासत में ले लिया।
Prostitution से काशी की छवि हो रही धूमिल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देह व्यापार का धंधा करने वाली महिलाएं अक्सर यात्रियों के साथ मारपीट और उनसे बदसलूकी करती थीं। जिससे काशी की छवि धूमिल होती थी। केवल इतना ही नहीं, इन महिलाओं ने कैंट और आसपास के व्यापारियों तक को आतंकित कर रखा था। व्यापारियों ने बताया कि इन महिलाओं के कारण बाहर का कोई भी यात्री उनके दुकान के पास खड़े होने की हिम्मत नहीं करता था। देह व्यापार में संलिप्त इन महिलाओं के कारण बाहर से आई महिलाओं और युवतियों को भी लोग गंदी नजर से देखते थे। इसी कारण इसकी शिकायत सिगरा थाने की पुलिस से की गई थी।

वहीं हिरासत में ली गई महिलाओं से पुलिस उनके गैंग और सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है। सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। इनके साथ कौन लोग और शामिल हैं और क्षेत्र के कुछ होटल संचालकों के नाम भी इसमें सामने आये हैं। पूछताछ के बाद इन सभी पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
वहीँ सूत्रों के मुताबिक, कैंट और आसपास के क्षेत्रों में देह व्यापार (Prostitution) करने वालों की आफी भीड़ जमा होती है। अधिकतर भीड़ रात के समय में होती है, जिनका व्यापार कुछ स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से चलता है। ये महिलाएं स्टेशन पर आने वाले यात्रियों और आम नागरिकों को अपना कस्टमर बनाती हैं। न मानने पर धमकी वगैरह भी देती हैं। ऐसे में शहर के सम्मानित नागरिक इन्हें कुछ पैसे देकर अपना पीछा छुड़ाते हैं। अब देखना यह होगा कि देह व्यापार में संलिप्त महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस कौन से नए खुलासे करती है।