Dengue Update: वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में वायरल फीवर, डेंगू और मलेरिया कहर बन कर टूट रहा है। हालत यह है कि क्षेत्र के निजी अस्पताल में मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है। डेंगू के कारण स्थानीय बाजार निवासी तीन मरीजों का इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीँ तीन मरीज ईलाज करा कर अपने घर आ चुके है।
स्थानीय दुकानदार बंगाली बाबू सेठ ने बताया कि बारिश व गंदगी से डेंगू के लारवा फैलते चले गए। आरोप है कि सरकारी विभागों ने डेंगू मच्छर को पनपने से रोकने वाले छिड़कावों को बंद कर दिया है। नतीजा, एक-एक करके हर परिवार, हर शख़्स इसकी चपेट में आ रहा है।

Dengue Update: स्वास्थ्य विभाग ने की सुरक्षा बरतने की अपील
चोलापुर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरबी यादव ने बताया कि चोलापुर स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू के जांच करने के सभी सुविधाएं उपलब्ध है। जो मरीज आ रहे हैं, उनका जांच कर समुचित इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि डेंगू के लक्षण मिलने पर तत्काल जांच कराएं। इसकी जांच निशुल्क कराई जाती है। इसके साथ ही मरीजों के लिए डेंगू के 6 अलग से बेड बनाए गए हैं।
डेंगू से बचाव (Dengue Update) के लिए डा आर बी यादव ने बताया घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें,और डेंगू के लक्षणों का अनदेखी न करें।