Custom Department: सोना तस्कर तस्करी के लिए अपने मंसूबों को अलग-अलग तरीके से अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच बाबतपुर वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों को गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल हुई। कस्टम जांच के दौरान एक विमान यात्री के पास से करीब 49 लाख रुपए के मूल्य का सोना बरामद किया गया। यह यात्री मलाशय में सोना छुपाकर ले जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, शारजाह से उड़ान भरकर एयरइंडिया एक्सप्रेस विमान संख्या आई एक्स 184 से पहुंचे किशुन पूरा विहार के एक यात्री के पास से यह सोना बरामद किया गया। हवाई अड्डे पर सभी विमान यात्रियों की कस्टम जांच चल रही थी। इसी दौरान जांच अधिकारी को एक विमान यात्री के चाल ढाल को देखकर कस्टम अधिकारी को शक हुआ। हवाई अड्डे पर मौजूद कस्टम अधिकारियों द्वारा उक्त यात्री को अपने गिरफ्त में लेकर गहनता से जांच की गई। जांच में यात्री के मलाशय में सोना होने की पुष्टि हुई।

Custom Department: जांच में पता चली सोने की असली कीमत
यात्री के पास से बरामद सोने (Custom Department) को अधिकृत वैल्युवर के द्वारा जांचा परखा गया तब जाके सोने का उचित वजन पता चल पाया। अधिकारियों के अनुसार, बरामद किए गए सोने का वजन 840 ग्राम व कीमत लगभग 49 लाख रुपये आंकी गयी है। शारजाह से आये विमान यात्री ने सोने को अपने मलाशय में बहुत ही चालाकी से पेस्ट बना कर कैप्सूल के ऊपर सोने का पर्त के रूप में छिपाकर लाया गया था।
यात्री कन्हैया कुमार जो कुछ महीने पूर्व नौकरी करने हेतु शारजाह गया था। सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत 50 लाख रुपए से कम कीमत का सोना होने पर सोना जप्त कर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए विमान यात्री को छोड़ दिया जाता है।