Bomb in flight: वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर शुक्रवार को फ्लाइट में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसीयां अलर्ट हो गईं और मामले की जांच करने में जुट गईं। जिसके बाद जांच में पाया गया कि सूचना फर्जी है।
वाराणसी एयरपोर्ट पर उस मस्य अफरा तफरी मच गयी, जब मुंबई से वाराणसी आ रहे एक हवाई जहाज में बम होने की सूचना (Bomb in flight) प्राप्त हुई। वहीं इस सूचना पर विमान में सवार सभी यात्रियों की सांसें हवा में लटक गई। सभी यात्री विमान को सकुशल उतरने की प्रार्थना करने लगे। जानकारी के अनुसार, मुम्बई हवाई अड्डे से रोज की तरह अपने निर्धारित समय से उड़ान भरकर वाराणसी आने वाले आकासा एयरलाइंस में बम होने की सूचना सोशल ट्वीट के माध्यम से प्रसारित होने लगी। जिसका सूचना वाराणसी एयरपोर्ट पर होते ही वहां मौजूद सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया। वहीं बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया।
Bomb in flight: विमान के भीतर नहीं मिला कोई विस्फोटक पदार्थ
अधिकारियों की सूझबूझ से सतर्कता व सावधानी पूर्वक विमान को अपराह्न 2:36 बजे हवाई अड्डे के रनवे पर उतारा गया और सेफ्टी वे (Bomb in flight) पर खड़ा किया गया। इसके बाद विमान में सवार सभी 159 यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। यात्रियों और क्रू मेंबर के उतर जाने के बाद विमान की जांच पड़ताल शुरू हुई। इस दौरान दमकल की कई गाड़ियां दौड़ भाग करने लगीं। सुरक्षा एजेंसियों व बम निरोधक दस्ते के द्वारा विमान की सघनता पूर्वक जांच पड़ताल किया गया। एजेंसियों की जांच में विमान के अंदर किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ होने की पुष्टि नही हो पाई।
अधिकारियों ने बताया कि किसी शरारती तत्व द्वारा विमान में बम होने की सूचना प्रसारित की गई थी। इसके बाद हवाई अड्डे पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। जांच के बाद यह विमान अपने निर्धारित समय की अपेक्षा दो घण्टे की देरी से 149 यात्रियों को लेकर मुम्बई के लिए उड़ान भरा। सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसियों सहित सभी हित धारकों को सतर्क कर दिया गया। किसी शरारती तत्व द्वारा यह अफवाह फैलाया गया था, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।