Snatching : वाराणसी में आज रविवार की सुबह दो हौसला बुलंद बदमाशों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे। दरसल, एक टोटो सवार महिला से दो मनबढ़ बदमाश पैसों से भरा बैग छीनकर (Snatching) भाग निकले। बैग के छिनने-झपटने में महिला टोटो से गिर पड़ी और उसे चोट लग गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं पूरे घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, ज्वाइंट सीपी डॉ. एडीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह सहित सर्किल के तीनों थानों की फोर्स पहुंची। मौके से पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Snatching : दिल्ली से वापस घर आ रही थी महिला
वहीं इस घटना के बारे में पीड़िता प्रीति सिंह ने बताया कि उनके बेटे का 28 सितंबर को रिजल्ट आनर के बाद वह 29 सितंबर को वह ओने बेटे के कॉलेज के काउंसलिंग के लिए परिचितों से पैसे मांग कर कैश लेकर दिल्ली गई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने परिचितों से 1 लाख 42 हजार कैश लिया था लेकिन कॉलेज ने कैश लेने से मना कर दिया जिसके बाद वह पैसों से भरा बैग लेकर दिल्ली से वापस घर आ रही थी कि उनके घर से कुछ दूर पहले ही दो बदमाशों ने इस (Snatching) घटना को अंजाम दे दिया और उनके पैसों से भरा बैग छीन कर भाग गये।
घर से कुछ दूर पहले ही बैग छीन कर भागे बदमाश
महिला ने तहरीर (Snatching) में बताया कि वह रविवार सुबह नोएडा से वाराणसी पहुंची थी। मालवीय चौराहे से घर जाने के लिए ई-रिक्शा बुक किया। पीड़िता ने बताया कि जब वह ई-रिक्शा में बैठकर ब्रह्मनंद नगर स्थित सनबीम हॉस्टल तक पहुंची ही थी कि तभी दो बदमाश मेरे बगल से गुजरे और मुझसे जबरदस्ती मेरा बैग छीन कर भाग गए।
महिला के तहरीर के आधार पर FIR दर्ज
पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया महिला सुबह टैक्सी (Snatching) से अपने घर जा रही थी, उनके पास एक पर्स था। कुछ अज्ञात लोगों ने उनके पर्स को छीन लिया। महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। टीम बदमाशों की तलाश में लगी हैं।
बता दें कि, बदमाशों ने जहां घटना को अंजाम दिया उस क्षेत्र में हर जगह सीसीटीवी कैमरे (Snatching) लगे हुए है। वो इलाका पॉर्श होने के साथ ही वहां कई नामी कोचिंग संस्था भी है।