Gold-Silver New Rates : फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। इस दौरान लोग जमकर शॉपिंग करते है। कुछ लोग सोना और चांदी खरीदना पसंद करते है। अगर आप सोना और चांदी खरीदने की सोच रहें हैं यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। अमरीकी शटडाउन टल जाने के बाद से डॉलर ने जो रफ्तार पकड़ी है, उसके बाद से सोने और चांदी (Gold-Silver New Rates) दोनों ही क्रैश हो गए हैं।
मंगलवार को सोना और चांदी (Gold-Silver New Rates) की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क से नई दिल्ली तक गोल्ड की कीमतें 7 महीने के लोअर लेवल पर आ गई हैं। आज भारत के वायदा बाजार में सोने के दाम मात्र 25 मिनट में 1000 रुपए तक गिरावट आई है। वहीं, चांदी की बात करे तो इसमें भी कुछ ही मिनटों में 4,200 रुपए सस्ती हुई है।
Also Read : चॉकलेट के नाम पर पत्नी ने दिया पति को झांसा, भेजा था हत्यारों के पास, मौत पर बिलख-बिलख के रोई, खुल गया राज
डॉलर की तेजी में सोने-चांदी (Gold-Silver New Rates) के भाव धड़ाम से गिर गए। इनके भाव 7 महीने के निचले स्तर तक चले गए हैं। सोने की वायदा कीमतों में भी भारी गिरावट आई है। बाजार खुलने के मात्र 25 मिनट में सोने के दाम 1000 से ज्यादा टूट गए। गोल्ड लोअर लेवल 56,565 रुपए पर आ गया है। वैसे आज 10 ग्राम सोना 57,426 रुपए पर ओपन हुआ।
दूसरी कीमती धातु चांदी में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में चांदी के दाम 4200 रुपए तक गिर गई। आंकड़ों के मुताबिक सुबह चांदी का दाम 69,255 रुपए पर ओपन हुआ।
Gold-Silver New Rates : इंटरनेशनल डॉलर में तेजी आने से आई गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में तेजी आने के बाद सोने-चांदी के वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। Comex पर सोना 1844.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इससे पहले यह 1947.20 डॉलर पर बंद हुआ था। अभी तक यह 10.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1836.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं, Comex पर चांदी का भाव (Gold-Silver New Rates) 21.31 डॉलर के भाव पर ओपन हुआ जबकि पिछला क्लोजिंग दाम 21.42 डॉलर रहा।