Earthquake: दिल्ली एनसीआर, लखनऊ व पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बुधवार को भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई। भूकंप के बाद आस-पास के इलाकों में अफरातफरी महक गई। आलम यह रहा कि लोग अपने घरों से बाहर निकल कर खुले स्थानों जा पहुंचे। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
दिल्ली एनसीआर के साथ ही लखनऊ व उत्तराखंड में भी कुछ देर तक भूकम्प के झटके महसूस किए गए। लखनऊ में 2 मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Earthquake: इन जिलों में कांपी धरती
इसके साथ ही यूपी के कई शहरों में धरती कांपी। अयोध्या, अमरोहा, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, मुरादाबाद, बिजनौर में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अक्षांश: 29.37 व लम्बाई: 81.22 रही। वहीँ भूकंप की गहराई 10 किमी तक रही।