BHU Proctorial Board : BHU के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह ने आज बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं, उनके साथ डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रो. विनय पांडेय और प्रो. ए. के. मिश्रा ने भी अपना पद त्याग दिया है। अब बात इस्तीफे की है तो इसका असर प्रॉक्टोरियल बोर्ड (BHU Proctorial Board) पर पड़ना स्वाभाविक है और जैसे ही इनका इस्तीफा आया वैसे ही पूरे प्रॉक्टोरियल बोर्ड में बड़ा फेरबदल कर दिया गया है। बता दें कि अब प्रो. अभिमन्यु सिंह अपना कार्यभार नए चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह को सौंप देंगे।
चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफे के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड (BHU Proctorial Board) में इतने बड़े स्तर पर बदलाव आया है कि सिर्फ 9 अधिकारियों को छोड़ पूरी की पूरी टीम में बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक, 25 में से 16 अधिकारियों को मेन कैंपस में रिप्लेस किया गया है।
वहीं तत्काल प्रभाव से BHU में कृषि विज्ञान संस्थान के एग्रोनॉमी के प्रो. शिव प्रकाश सिंह को BHU का नया चीफ प्रॉक्टर (BHU Proctorial Board) बना दिया गया है। प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने भी अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है। इस नयी टीम में एक रिटायर्ड प्रोफेसर एनपी सिंह को ना हटाकर उन्हें डिप्टी चीफ प्रॉक्टर के पद पर बैठाया गया है।
BHU Proctorial Board : अस्पताल में बाउंसर भी थे सिस्टम के खिलाफ
सूत्रों के अनुसार, प्रो. अभिमन्यु सिंह BHU (BHU Proctorial Board) अस्पतालों में बाउंसर मुहिम के खिलाफ थे। वह मिलिट्री गार्डों के हाथ में अस्पताल और वार्डों की सुरक्षा देना चाहते थे। मरीजों और तीमारदारों के साथ बाउंसरों की बद्तमीजियों और बदसलूकियों को लेकर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने कई बार VC से शिकायत भी करते रहें हैं। सरकारी सिस्टम में बाउंसर जैसी सिक्योरिटी को रखना नियम के विपरीत है। सुप्रीम कोर्ट भी इसको लेकर अपना फैसला सुना चुका है। वहीं, अस्पताल के कुछ अधिकारी उनकी इस मुहिम को लेकर काफी संशकित थे। डॉक्टरों को लगता था कि बाउंसर रहने से उनकी सुरक्षा बेहतर होती है।