Abu Salem IT Raid: समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के वाराणसी, मुंबई समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम की सर्च एण्ड सीजन की कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक चली। इस दौरान जांच टीम को करीब ढाई सौ करोड़ की बेनामी सम्पत्तियों का पता चला। जांच टीम ने वरुणा गार्डेन के 42 फ्लैट और विनायक प्लाजा के दो फ्लोर को सीज करते हुए यहां नोटिस चस्पा कर दी है। इसके अलावा जांच टीम के अफसरों ने विनायक निर्माण कंपनी के सभी बैंक खातों को भी सीज किया है। इस बड़ी कार्रवाई से अबू आजमी के विनायका ग्रुप के पार्टनरों में भी खलखली मची हुई है।
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीम वाराणसी में विनायक ग्रुप मामले की जांच [Abu Salem IT Raid] कर रहा था। आयकर विभाग की कार्रवाई शुक्रवार की देर रात तक चली। विनायक ग्रुप ने वाराणसी में कई शॉपिंग सेंटर, इमारतें, मॉल और बहुमंजिली आवासीय भवनों का निर्माण किया है। इसमें वाराणसी के मलदहिया, पिपलानी कटरा, सेंट्रल जेल रोड आदि क्षेत्रों में आवासीय एवं व्यावसायिक बहुमंजिली इमारतें शामिल है। मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा, सेंट्रल जेल रोड स्थित वरुणा गार्डेन समेत शहर के कई अन्य ठिकानों पर जांच की गयी।
विनायक प्लाजा परिसर में सी टॉवर का निर्माण कार्य जारी है। अफसरों ने सी टॉवर के दो फ्लोर को सीज करते हुए नोटिस चस्पा [Abu Salem IT Raid] कर दी है। इसी प्रकार, सेंट्रल जेल रोड स्थित वरुणा गार्डेंन में विनायक ग्रुप के 42 फ्लैट भी सीज कर दिये गये हैं। अफसरों ने सभी सीज किये गये फ्लैटों पर नोटिस चस्पा की है।
जांच टीम के अफसरों ने यह कार्रवाई दस्तावेजों के छानबीन के आधार पर किया है। दस्तावेजों की छानबीन में यह पता चला है कि अबू आजमी ने कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों के पतों पर बोगस कंपनियों के नाम से यहां पर करोड़ों रुपये की संपत्तियां खरीदी हैं। मलदहिया स्थित विनायका प्लाजा में विनायका निर्माण कंपनी के कार्यालय में जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम को बाबतपुर और वजीरपुर में चार एकड़ से अधिक जमीन की जानकारी मिली थी।

विनायका निर्माण कंपनी के कार्यालय में जमीन के खरीद-फरोख्त से संबंधित मिले कागजात के जरिए इसका खुलासा हुआ है। लिहाजा, विनायका निर्माण कंपनी के सभी बैंकों को भी सीज कर दिया गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि अबू आजमी की कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी सामने आने के बाद इसकी रिपोर्ट [Abu Salem IT Raid] मुख्यालय को भेजी जाएगी। आयकर मुख्यालय के निर्देश पर भविष्य में इन बेनामी सम्पत्तियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जांच टीम में प्रधान निदेशक जांच मीता सिंह, अपर निदेशक जांच व आयुक्त बेनामी यूनिट ध्रुव पुरारी सिंह, उप निदेशक-1 जांच आलोक सिंह, उप निदेशक बेनामी यूनिट सुधाकर शुक्ला, आयकर अधिकारी जेपी चौबे, आयकर अधिकारी अजय श्रीवास्तव आदि शामिल थे।
Abu Salem IT Raid: खंगाली गयी 200 से अधिक फाइलें
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो विनायक ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड [Abu Salem IT Raid] के दौरान 200 से अधिक फाइलें खंगाली तो इन्वेस्टरों की सूची भी बनाई। करोड़ों के लेने-देन पर सवाल पूछे गये, मोबाइल, लैपटाप-फाइले और डाटा भी जब्त कर लिया। कुछ बैंक खातों का ट्रांजेक्सशन और बैक स्टेटमेंट भी आईटी टीम ने कब्जे में ले लिया है। टीम ने करीब पांच साल में खरीदी गई सभी संपत्तियों के दस्तावेज खंगाले।

शनिवार की सुबह रेड टीम अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी। सूत्रों के मुताबिक, रेड टीम की पूछताछ [Abu Salem IT Raid] में अबू आजमी के आजमगढ़ के भी कुछ करीबियों के नाम सामने आए। इसमें सफेदपोश से लेकर रियल एस्टेट कारोबारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि पांच वर्षों में तीसरी बार अबू आजमी के ठिकानों पर छापा मारा गया है।
बिल्डर साथियों की सूची तैयार, जल्द होगी छापेमारी
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो बेनामी संपत्तियों की तलाश में सपा नेता अबू आजमी के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच [Abu Salem IT Raid] तो पूरी हो गयी। लखनऊ टीम के सर्वे और जांच में करीबी बिल्डरों से लेनदेन के बैंक स्टेटमेंट और जमीन की खरीद-फरोख्त समेत कई दस्तावेज हाथ लगे हैं। वहीं सपा नेता अबू आजमी के करीबी बिल्डर साथियों की सूची आयकर अधिकारियों के हाथ लगी है। पूरी जानकारी जुटाने के बाद टीम गठित होगी और एक साथ छापा मारा जाएगा। फिलहाल कितने की टैक्स चोरी हुई है, इसका खुलासा करने से आयकर अधिकारी बच रहे हैं।