Abu Asim Azmi : लखनऊ से वाराणसी आई आयकर विभाग की टीम ने करीब 40 घंटे तक वाराणसी, मुंबई और अन्य शहरों में अबू आसिम [Abu Asim Azmi] की बेनामी संपत्तियों से सम्बंधित दस्तावेज खंगाले। इस कार्रवाई में वाराणसी में अबू आजमी [Abu Asim Azmi] की बनाई गयी करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है अब इसको सीज कर आयकर विभाग कड़ी कार्रवाई कर रही है।
विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में हुई छानबीन में आयकर विभाग ने मलदहिया स्थित विनायका प्लजा के दो फ्लोर सहित 42 रिहायशी फ्लैट को सील किया है। आईटी के अनुसार की गयी छापेमारी के दौरान पूरे देश में अबू आजमी [Abu Asim Azmi] की ढाई सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति प्राप्त हुई है।
Abu Asim Azmi : छापेमारी में हुए कई खुलासे
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो यह वाराणसी में अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। गुरुवार से शरू हुई मलदहिया स्थित विनायका प्लाजा के थर्ड फ्लोर पर स्थित विनायका निर्माण प्राइवेट लिमिटेड [Abu Asim Azmi] के ऑफिस में आयकर की रेड शुक्रवार रात तक चली।
Also Read : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने IIT-BHU में किया ‘वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे’ कॉन्फ्रेंस की शुरुआत
इस रेड में सामने आया कि विनायका ग्रुप में वाराणसी में कई शॉपिंग सेंटर मॉल और बहुमंजिला इमारतें और आवासीय फ्लैट्स का निर्माण कराया यही। इसके अलावा बाबतपुर और वजीरपुर में चार एकड़ से अधिक की जमीन भी है। यहां से बनी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। सूत्रों की माने तो इस जांच में ईडी भी शामिल हो सकता है।