Lady Hanged out: वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के लोहराड़ीह गांव में सोमवार को मामूली विवाद में दो बच्चों की मां अपने घर के कमरे में पंखे के सहारे साड़ी का फंदा लगाकर झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कपसेठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक, औराई थाना क्षेत्र के सहसेपुर गांव निवासी स्नेहा शुक्ला की शादी 10 वर्ष पूर्व लोहराडीह गांव के राहुल शुक्ला से हुई थी। दोनों से दो बच्चे तनिश [8वर्ष] और रौनक [5वर्ष] हैं। सोमवार को दोपहर बाद मृतका की अपने चचिया सास से पूजा पाठ करने को लेकर कुछ कहासुनी हुई। इससे नाराज होकर विवाहिता अपने कमरे में चली गई और साड़ी के सहारे पंखे से लटक [Lady Hanged out] गई। सूचना मिलने पर परिजनों ने किसी तरह से उसे दरवाजा खोलकर फांसी के फंदे से उसे उतारा और उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Lady Hanged out: परिजनों ने पुलिस को नहीं दी कोई तहरीर
सूचना पर मायके के लोग भी पहुंचे। जिस पर हल्की-फुल्की नोक झोंक भी हुई। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कपसेठी प्रवीण कुमार बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे।