LBS Airport : वाराणसी से बेंगलुरु पहुंचने के लिए अब आपको घटनों सफ़र करने की जरूरत नहीं है कुओंकी वाराणसी एयरपोर्ट से अब बेंगलुरु के लिए दो नई फ्लाइट शुरू कर दी गयी है और इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। वाराणसी से बंगलुरु के लिए एक फ्लाइट 29 अक्तूबर और दूसरी 20 नवंबर से शुरू हो जाएँगी। ये फ्लाइट {LBS Airport} आपको करीब ढाई घंटे में ही आपको वाराणसी से बेंगलुरु पहुंचा देंगी।
29 अक्तूबर से शुरू होने वाली फ्लाइट का आवागमन रोजाना होगा जिनमें बेंगलुरु एयरपोर्ट से सुबह 4.55 बजे फ्लाइट (आईएक्स 1642) टेक ऑफ करके लगभग 7.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट {LBS Airport} पहुंचेगी। आपको बता दें कि यही फ्लाइट (आईएक्स 1622) सुबह 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से टेक ऑफ कर सुबह 10.30 बजे बंगलूरू एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
LBS Airport : 29 अक्तूबर से शुरू होने वाली फ्लाइट की बुकिंग शुरू
वहीं, 20 नवंबर से शुरू होने वाली दूसरी फ्लाइट (आईएक्स 934) बेंगलुरु एयरपोर्ट सुबह 9.45 बजे से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट दोपहर के 12.05 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यही फ्लाइट (आईएक्स 937) वाराणसी एयरपोर्ट {LBS Airport} से 12.50 बजे टेक ऑफ करके 3.15 बजे तक बंगलूरू एयरपोर्ट लैंड कर जाएगी। आपको बता दें कि 29 अक्तूबर से शुरू होने वाली फ्लाइट के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।