अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन की तबियत अचानक से बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें देर रात यूएन मेहता अस्पताल में एडमिट कराया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। अस्पताल ने बिध्वर को हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि हीराबा की तबियत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी तबियत अब स्थिर है।
मां को देखने के लिए PM मोदी भी बुधवार देर शाम अहमदाबाद स्थित अस्पताल पहुचेंगे। इधर, हीराबा के स्वास्थ्य का हाल चाल लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। CM के साथ कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद हैं। बता दें कि हीराबा ने जून में ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया है। उस समय प्रधानमंत्री मोदी भी उनसे मिलने आए थे।