वाराणसी। गुजरात की एक फर्म के ऑफिस से 1.40 करोड़ की डकैती मामले {Robbery Case Worth Crores} में मंगलवार को आरोपी जगदीश पटेल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी को ढूंढ रही थी पर आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस मामले के मास्टरमाइंड अजीत मिश्रा उर्फ गुरूजी को अरेस्ट किया गया था जबकि गुजरात निवासी जगदीश पटेल और सागर फरार चल रहे थे। इसमें से अब एक आरोपी जगदीश पटेल ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया है।
1.40 करोड़ रुपये की डकैती मामले {Robbery Case Worth Crores} में आरोपों से घिरे गुजरात के गांधी नगर निवासी जगदीश पटेल मंगलवार दोपहर अपने अधिवक्ता आनंद ज्योति सिंह व सिद्धार्थ श्रीवास्तव के जरिए अदालत पहुंचा और सिविल जज जूनियर डिवीजन/फास्ट ट्रैक कोर्ट शक्ति सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने फौरन ही उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Robbery Case Worth Crores : 4 मई की शाम दर्ज हुआ था मुकदमा
29 मई को हुई डकैती {Robbery Case Worth Crores} में भेलूपुर थाने में फर्म के अधिकारियों ने 4 मई की शाम में मुकदमा दर्ज करवाया था। उसी दिन से पुलिस ने गुजरात निवासी जगदीश को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी थी। बता दें कि बैजनत्था स्थित गुजरात की फर्म के कर्मचारी विक्रम सिंह की तहरीर पर भेलूपुर थाने में तिलमापुर निवासी अजीत मिश्रा समेत 12 असलहाधारियों पर मुकदमा दर्ज किया था।
वहीं आरोप यह है कि 29 मई की रात 1 करोड़ 40 लाख की डकैती {Robbery Case Worth Crores} गुजरात की फर्म के ऑफिस में हुई थी। दो दिन बाद 31 मई को संकुलधरा पोखरे के पास लावारिस कार की दिग्गी में 92 लाख 94 हजार रुपये मिले थे। इस मामले में मास्टरमाइंड अजित मिश्रा सहित 5 को जेल भेजा जा चुका है।