Congress Kalash Padayatra : शहीदो की धरती चौरी-चौरा की मिट्टी को काशी में नमन किया गया। कांग्रेसजनों ने मिलकर हाथों में कलश लेकर पदयात्रा निकाली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में यह कलश पदयात्रा यात्रा {Congress Kalash Padayatra} निकाली गयी। इस यात्रा में अजय राय के गोरखपुर की प्रवास के दौरान वहाँ के तिरँगे मन साथियों द्वारा शहीदो की धरती चौरी-चौरा की प्रदान की गयी मिट्टी को मैदागिन कांग्रेस कार्यालय पर स्थापित किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपने लहुराबीर कैम्प कार्यालय से जिला/महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी को सौंपा। जहाँ से पदयात्रा कर मैदागिन कार्यालय पर कलश {Congress Kalash Padayatra} को स्थापित किया गया।

Congress Kalash Padayatra : बहादुरों की धरती को हम नमन करते हैं- अजय राय
इसके बारे में बताते हुए अजय राय ने बताया कि ज़ोन की जो हमारी मीटिंग चल रही, उसी के तहत परसों जब मैं गोरखपुर पहुंचा तो वहां के साथियों ने शहीदो की धरती चौरी-चौरा की मिट्टी कलश {Congress Kalash Padayatra} में भरकर मुझे दिया। ये बहादुरों की भूमि जहाँ से हमारे क्रांति का आगाज हुआ। ऐसी बहादुरों की धरती को हम नमन करते हैं।


उन्होंने आगे कहा कि हमने उस मिटटी को माथे से लगाया और उसे अपने साथ लेकर वाराणसी आयें हैं। इसे हम अपने कार्यालय में रखेंगे और रोज़ इसपर माला-फुल चढ़ाकर नमनकर {Congress Kalash Padayatra} इसके आगे दीप जलाया जायेगा। मैंने जिला अध्यक्ष को ये कलश दिया हैं। वो उसे लेकर यहाँ से लेकर निकले हैं और कार्यालय में स्थापित करेंगे।