Santalum Album: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद द्रव्य विभाग से चंदन के बेशकीमती पेड़ चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पूरे परिसर में हडकंप मच गया है। इन पेड़ों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
इस मामले में विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर कार्यालय की ओर से लंका थाने पर FIR दर्ज कराया गया है। शिकायत के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर चौकीदार दीपक ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी कि विभाग के 3 बेशकीमती पेड़ [Santalum Album] गायब हो गए है और मौके पर उनकी लकड़ियां भी नहीं है। इस शिकायत के बाद प्रोक्टरोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद इसकी शिकायत लंका थाने की पुलिस से की।
लंका थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि बीएचयू की ओर से इसकी लिखित शिकायत मिली है। पुलिस की टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है।
Santalum Album: पूर्व में भी पेड़ों की हो चुकी है चोरी
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब बीएचयू कैंपस से चंदन के कीमती पेड़ों की चोरी हुई है। पहले भी ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं, जब रातों रात पेड़ तो क्या, उसकी लकड़ी भी गायब कर दी गयी और बीएचयू प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे पहले भी कैंपस से पेड़ चोरी हुए थे, तब इसकी कीमत 60 लाख रुपए आंकी गयी थी। उस वक़्त भी इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था। अब एक बार फिर से कैंपस से चंदन के पेड़ चोरी होने पर पूरे सुरक्षा तंत्र पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जबकि कैंपस में हर मोड़ पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सुरक्षा गार्ड तैनात हैं।