Self Balancing Scooter: पर्यटकों की सुरक्षा हेतु वाराणसी में पुलिस विभाग में सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का शुभारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि यह स्कूटर भीड़ को कम करने, संकरी गलियों में पेट्रोलिंग और पुलिस गतिविधियों में तेजी लाने में काफी काम आएगा।
यह सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर [Self Balancing Scooter] यूपी में पहली बार पुलिस विभाग के ओर से लांच किया गया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन एवं जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने पर्यटन पुलिस के लोगो के साथ इस स्कूटर का विमोचन कर उद्घाटन किया।

इस नए स्कूटर से पर्यटन के इलाकों विशेषकर काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र, सारनाथ और अस्सी में पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाने में पुलिस को काफी सहूलियत मिलेगी। पुलिस विभाग की सेवाओं में पर्यावरण अनुकूल स्कूटर को शामिल करते हुए गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की परेड आयोजित की गई। ई-बैलेसिंग स्कूटर्स लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रही।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस० चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त यातायात विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा एवं अभिसूचना) सूर्यकांत त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर [Self Balancing Scooter] की खासियत
भीड़ भरे क्षेत्रों में स्मार्ट पुलिसिंग का कार्य संभव होगा, पर्यावरण हेतु अनुकूल है। पतली गलियों में चलने की क्षमता, आसानी से मैनवर करने में सक्षम हैं, भीड़ प्रबंधन में काफी मदद मिलेगी।