Israel Hamas War: हमास और इजरायल के युद्ध के बाद इजरायल के दक्षिणी हिस्से में स्थित कई शहर विरान हो गए हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि नौ दिनों से लगातार चल रहे युद्ध में इजरायल के कई बड़े शहर भूतिया शहर या ‘Ghost Town’ में तब्दील हो रहे हैं। शहर की गलियों में हिंसा के निशान दिखाई पड़ रहे हैं। जगह- जगह पर गोलियों के निशान व राकेट और मिसाईलों के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। दीवारों पर लगे खून के धब्बे अभी ही जंग की कहानी बयां कर रहे हैं। युद्ध के दौरान हमास के लोगों ने महिलाओं, बच्चों, बड़े-बुजुर्ग को जहां तहां मौत के घाट उतार दिया।
इजरायल के जिस हिस्से में हमास के आतंकी पिछले शनिवार को घुस आए [Israel Hamas War] थे, वह अब पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। शहर के आखिरी कस्बे में गाड़ियों पर गोलियों के निशान और खून के धब्बे पूरी तरह से दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें हमास के लोगों ने गोली मार दी थी। इन आतंकियों ने औरतों और बच्चों को भी नहीं बख्शा।

Israel Hamas War: गलियों में बिखरे पड़े राकेट और मिसाईलों के टुकड़े
हालत यह हैं कि शहर के भीतर आगजनी के निशान हैं। तो कई जगहों पर राकेट और मिसाइलों के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। गलियां सुनसान हैं, सड़कें वीरान पड़ी हैं। आँगन में पेड़ पर फल तो लगे हैं, लेकिन उन्हें खाने वाले या तो मारे जा चुके हैं या फिर दहशत के मारे शहर छोड़कर कहीं दूर जा बसे हैं। शहर में ना ही बच्चों की किलकारी सुनाई देती है, ना ही किसी को बोलने या कुछ कहने की आवाज़। जो कुछ भी शहर में बचा है वह है, सन्नाटे का शोर, जो किसी का भी कलेजा चीर देने का समर्थ रखता है, जो चीख-चीख कर इजरायल में हमास के आतंक की कहानी बयाँ कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स और मीडिया सोर्सेज से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि हमास इजरायल के कई लोगों को किडनैप करके गाजा ले गया है। कईयों को हंस के लडकों ने अपनी सीमा में ले जाकर गोली मार दी। जिसके बर्बरता [Israel Hamas War] के कई वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल भी हैं। इजरायल सरकार के ओर से जानकारी दी गई है कि पिछले शनिवार को स्पेशल फोर्सेज ने ऑपरेशन चलाकर कई [लगभग 100] शव बरामद किए हैं। जिन्हें देखकर हमास के बर्बरता की कहानी सामने आ रही है।

इस कस्बे के बाहरी गलियों के अलावा पूरा शहर अब खाली करा दिया गया है। लोगों के केवल घर ही नहीं टूटे, उनका हौसला भी टूट गया है। लेकिन इस बात की अब उम्मीद जताई जा रही है कि इजरायल अब हमास को खत्म [Israel Hamas War] कर देगा और उसके बाद से ही शहर में लोग कदम रखेंगे।