Child Murder: फूलपुर थाना अंतर्गत पिंडरा क्षेत्र के रायतारा गांव में ढाई वर्ष के बच्चे की अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी। क्राइम ब्रांच व फूलपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को डीसीपी गोमती ज़ोन कार्यालय में इस निर्मम हत्या का खुलासा किया। जिसमें सामने आया कि संपत्ति के लालच में मासूम के चाचा ने ही उसे कुंए में फेंककर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपी व उसकी निशानदेही पर कुंए से बालक का शव बरामद किया।
जानकारी के मुताबिक, रायतारा गांव में बुधवार देर रात मासूम अपने दादा के साथ घर के बाहर सोया हुआ था। सुबह जब सबकी आंख खुली तो, मासूम को गायब देखा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद सभी ने पुलिस में गुमशुदगी [Child Murder] की रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्चे की तलाश में पुलिस जी जान से लगी हुई थी।

Child Murder: शक के आधार पुलिस ने दबोचा, फिर सच कबूला
पुलिस ने मासूम के चाचा बाबूलाल [30 वर्ष] को शक के आधार पर हिरासत में लिया। जिसके बाद कड़ाई करने पर उसने पुलिस के सामने सच्चाई उगल दी। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने जायदाद की लालच में अपने भतीजे की कुंए में फेंक कर हत्या कर दी। उसने बताया कि गुरुवार भोर में सोते समय भतीजे कृष्ण कुमार को उठाकर ले जाकर गाँव के ही कुएं में फेक दिया और तब तक कुएँ के पास खड़ा रहा जब तक विश्वास नहीं हो गया कि उसकी मृत्यु हो गयी है। इसके बाद वह टहलते हुए घर वापस आ गया, जिससे किसी को शक न हो।
पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृत बालक का शव बरामद कर लिया है।