Kaithi News: कैथी स्थित मारकंडेय महादेव मंदिर में सोमवार को दर्शन करने महिला से दुकानदार की हाथापाई हो गई थी। जिसका विडियो वायरल होने पर चौबेपुर थाने की पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
मऊ जिले के सरायलखसी गांव निवासी जय बहादुर पुत्र रविन्द्र नारायण की पत्नी काठी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करने आई थी। जिसके बाद उसकी एक दुकानदार से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि देखते ही देखते दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए महिला की शिकायत पर दो लोगों को हिरासत में लिया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दुकानदार अभिषेक यादव व सन्देश यादव ने अभद्र व्यवहार व मारपीट किया।
Kaithi News: हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ जारी
इस बाबत कैथी चौकी प्रभारी काशीनाथ उपाध्याय ने बताया कि भुक्तभोगी महिला दुकान पर सामान ले रही थी। उसी में कहा सुनी होने लगी। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि आये दिन कैथी मार्कण्डेय महादेव दर्शन करने आते लोगों के साथ दुकानदार व पुजारी के द्वारा अभद्र व्यवहार व मारपीट किया जाता है।