Durga Idol Immersion: नौ दिनों का शारदीय नवरात्र मंगलवार को विजयदशमी के साथ समाप्त हुआ। परम्परा के अनुसार, गाजे-बाजे के साथ बुधवार को सायंकाल मां दुर्गा की प्रतिमाओं का कुंडों व सरोवरों तथा पोखरों में विसर्जन किया गया। मां दुर्गा की कुछ प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को भी किया गया था। जबकि काफी संख्या में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को किया गया।

Durga Idol Immersion: इन जगहों पर किया गया विसर्जन
प्रतिमाओं का विसर्जन कंपनीबाग मैदागिन, मच्छोदरी पार्क, शंकुलधारा पोखरा, लक्ष्मीकुंड आदि जगहों पर किया गया। सनातन धर्म इंटर कालेज नईसड़क, जीएम स्पोर्टिंग क्लब, रामकृष्ण मिशन, यंग ब्वायज क्लब गोदौलिया, वाराणसी दुर्गोत्सव समिति, अकाल बोधन, बाबा मच्छोदरानाथ मच्छोदरी, बाल स्पोर्टिंग क्लब, प्रगतिशील युवा मंच, जय अंबे खण्डहर स्पोर्टिंग क्लब, जीवन ज्योति क्लब, काशी दुर्गोत्सव समिति, जिम स्पोर्टिंग क्लब, शारदोत्सव संघ, भारत सेवाश्रम संघ, ईगल क्लब, आशीर्वाद क्लब, सार्वजनिक दुर्गाेत्सव समिति टाउनहाल आदि की प्रतिमाएं विसर्जित कर दी गई।
विसर्जन के दौरान मां की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सभी अबीर-गुलाल उड़ाते हुए नाचते गाते चल रहे थे। शंकुलधारा पोखरे में पानी काफी गंदा होने से लोगों में काफी रोष देखा गया।