VDA Vice President : सोमवार की शाम आईएएस पुलकित गर्ग ने वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के 50वें उपध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। सबसे पहले उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में जाकर सपत्नीक बाबा विश्वनाथ की विधिवत पूजन-अर्चन किया। वीडीए उपाध्यक्ष {VDA Vice President} के कार्यालय में कार्यभार संभालने पहुंचे वीडीए उपाध्यक्ष का सचिव डॉ सुनील वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बता दें कि पुलिकत गर्ग 2016 बैच के आईएएस हैं और उनकी आल इंडिया रैंक 27 थी। उन्हें एक तेज तर्रार आईएएस ऑफिसर माना जाता है।

VDA Vice President : बुलंदशहर में 26 अप्रैल 2017 को हुई थी पहली नियुक्ति
दिल्ली के रहने वाले पुलकित गर्ग ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में साल 2014 में बीटेक किया है। इसके बाद उन्होंने IAS की परीक्षा दी पर उन्हें 490वीं रैंक मिली जिससे असंतुष्ट पुलकित ने अगले वर्ष पुनः परीक्षा दी और 2016 में 27वीं रैंक से पास किया। इसके बाद उनकी {VDA Vice President} पहली नियुक्ति बुलंदशहर में 26 अप्रैल 2017 को सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में हुई थी।

कार्यभार संभालने {VDA Vice President} के बाद उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को सुन्दर और सुदृण बनाना है। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इसी भी भवन या मल्टीस्टोरी काम्प्लेक्स का निर्माण बिना नक्शा पास कराए न किया जाए। ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।