IIT BHU की छात्रा से छेड़छाड़ पर BHU में छात्राओं का हंगामा बढ़ता जा रहा है और तो और आईआईटी बीएचयू में छेड़छाड़ का मामला गरमाता जा रहा है। गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में छात्राएं राजपूताना हॉस्टल पहुंची और प्रदर्शन किया। छात्राएं कैंपस में अपनी सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना प्रदर्शन कर रहीं हैं।

IIT BHU : नारे लगते हुए कैंपस बंद करने की हुई मांग
विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा को लेकर प्रोटेस्ट क्र रही छात्राओं के हाथों में बैनर और पोस्टर नजर आयें। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए और कैंपस बंद करने की मांग भी की। छात्रों ने कहा- कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए।
बता दें कि IIT BHU में बुधवार देर रात छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए। करीब 2500 से ज्यादा छात्रों कैंपस में जाम लगाकर प्रोटेस्ट किया। इस दौरान डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए। साथ ही क्लोज कैंपस की मांग की। कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए।

स्टूडेंट्स का कहना है, अब तक का सबसे बड़ा हीनियस क्राइम 1 नवबंर को हुआ है। रात दो बजे IIT BHU के छात्र और छात्रा कहीं जा रहे थे। उतने में बाहर से आए कुछ मनचलों ने पहले दोनों को अलग-अलग किया। इसके बाद लड़की को अलग ले जाकर जितना गलत किया जा सकता था, उतना किया।