Jaunpur News: अखंड सौभाग्य के लिए पत्नी के द्वारा रखा गया व्रत भी पति का जीवन नहीं बचा सका। चांद निकला है या नहीं, देखने छत पर गया। पति अंधेरे में सीढ़ियों पर इस कदर लरखराक गिरा कि उसकी इहलीला ही समाप्त हो गई। जौनपुर [Jaunpur News] के खुटहन में इस घटना से चारों और माहौल ग़मगीन हो गया। स्वजनों ने शव का अंतिम संस्कार बगैर पुलिस को सूचित किए पिलकिछा श्मशान घाट पर कर दिया। पति के असामयिक मौत से पत्नी सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
कृष्णापुर गांव निवासी [48 वर्षीय] विनोद कुमार दूबे करवा चौथ को सुबह से ही पत्नी के द्वारा रखे गए व्रत के पूजन अर्चन हेतु फूल माला व अन्य सामानों की ब्यवस्था करते रहे। शाम को करवा देवी के पूजन के बाद पत्नी रिंकी दूबे ने कहा कि जाकर छत पर देखिए चांद निकला है या नहीं। विनोद छत पर जाकर वापस नीचे लौट रहा था कि उसका पैर सीढ़ियों से फिसल गया। वह ढुलकते हुए नीचे आंगन में आ गिरा। बेहोश पति को देख पत्नी ने शोर मचाया तो परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में उसे सीएचसी बदलापुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Jaunpur News: परिजनों में मचा कोहराम
रोते बिलखते स्वजन शव लेकर घर आ गए। अखंड सौभाग्य के पवित्र पर्व पर मांग सूनी हो जाने से पत्नी रिंकी दहाड़े मारकर रोने लगी। माता मायना देवी पुत्र के ग़म मे विक्षिप्त सी हो गई। 14 वर्षीय बेटा राज और 12 वर्षीय शिवा के रोने धोने से पूरा माहौल गमगीन हो गया।