Hansraj Vishwakarma : आज शुक्रवार को वाराणसी के बच्छाव स्थित महामना मालवीय इंटर कॉलेज के रोहनिया विधानसभा में काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समापन कार्यक्रम में खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा {Hansraj Vishwakarma} ने शिरकत किया।

वहीं बतौर विशिष्ट अथिति के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयप्रकाश दुबे, वरिष्ठ नेता कुमार सिद्धार्थ, ग्राम प्रधान रामचरित्र पटेल रमाशंकर पटेल के साथ समस्त पार्षदगणों ने अभी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी।

युवा खिलाडियों को मिलेगा बढ़ावा – Hansraj Vishwakarma
इस दौरान जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा {Hansraj Vishwakarma} ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन काशी में होना युवा खिलाडियों को बढ़ावा देना है। इससे आगे चलकर युवाओं को खेल में अपने भविष्य को सवारने के लिए एक अवसर या एक राह मिलेगी। आज इस प्रतियों के समापन कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मुझे बेहद ख़ुशी है।


आपको बता दें कि सांसद खेल प्रतियोगिता {Hansraj Vishwakarma} हो, सांसद सांस्कृतिक महोत्सव हो या काशी में नई परंपरा ये तो शुरुआत है। अब यहां काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इन सभी प्रतियोगिताओं द्वारा कोशिश यही है कि काशी के इतिहास, यहां की समृद्ध विरासत, यहां के त्योहार, यहां के खान-पान के प्रति जागरूकता और बढ़े।