Nana Patekar Slaps: वाराणसी में एक्टर नाना पाटेकर विवादों में पड़ गए हैं। नाना पाटेकर दशाश्वमेध पर शूटिंग के दौरान एक फैन को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। जिसके बाद लोगों ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नाना पाटेकर [Nana Patekar] इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग में बिजी हैं। दशाश्वमेध घाट के पास मंगलवार को इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। वायरल विडियो के मुताबिक, नाना पाटेकर अपने सीन की शूटिंग कर ही रहे थे कि पीछे से एक फैन आया और उनके साथ सेल्फी लेने लगा। जिससे नाराज होते हुए एक्टर ने फैन को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उनके क्रू-मेम्बर्स ने उस युवक को वहां से हटाया।
घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग एक्टर को खरी-खोटी सुनाने लगे। जिसके बाद फिल्म के मेकर्स को अपना स्पष्टीकरण देना पड़ा। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के मुताबिक, नाना पाटेकर द्वारा युवक को थप्पड़ मारना फिल्म का ही एक सीन था। किसी ने इसका विडियो रिकॉर्ड कर गलत खबर फैलाया है।
अमिताभ ठाकुर ने Nana Patekar पर FIR दर्ज करने का किया मांग
दूसरी ओर, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने नाना पाटेकर [Nana Patekar] पर FIR की मांग की है। अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को एक विडियो जारी कर एक्टर पर इस कृत्य के लिए FIR दर्ज करने को कहा। उन्होंने इस बाबत वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन को पत्र लिखकर शिकायत भी दर्ज कराया है।
पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि नाना पाटेकर द्वारा जर्नी फिल्म की शूटिंग के दौरान दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान सेल्फी ले रहे फैंस को एक जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाने और क्रू मेंबर द्वारा उस फैन की गर्दन मरोड़ने के संबंध में वायरल हो रहे वीडियो को देखने से स्पष्ट है कि यह एक आपराधिक कृत्य है। इस अपराध की गंभीरता इस कारण और बढ़ जाती है कि यह समाज में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त एक सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा किया गया अपराधिक कार्य है।