Clone Express: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस की तीन बोगियों में भीषण आग लग गई। गाडी जिस समय इटावा स्टेशन के पास से गुजर रही थी। उसी समय यह भीषण हादसा हुआ। हालांकि स्टेशन मास्टर की सक्रियता से किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हुई।
Clone Express: स्टेशन मास्टर ने दिखाई सक्रियता
स्टेशन मास्टर ने डब्बे से धुंआ उठता देखा, तो उन्होंने गाड़ी को तुरंत रुकवा दिया। गाड़ी रुकते ही यात्री डब्बे से कूद पड़े। देखते ही देखते आग की लपटों ने तीन बोगियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। रेलवे विभाग के मुताबिक, इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह गाड़ी छठ पूजा स्पेशल बनकर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही थी।