Rajdhani Express: वाराणसी से राजधानी नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गांजा से भरा बैग मिला। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आरपीएफ ने बैग को कब्जे में लेकर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 20503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस [Rajdhani Express] में पुलिस की रैंडम चेकिंग चल रही थी। जिसमें कोच संख्या बी-4 में लावारिस अवस्था में एक चॉकलेटी कलर का बैग दिखाई पड़ा। जिस पर संदेह होने पर आरपीएफ के उच्चअधिकारियों की उपस्थिति में उसे खुलवाया गया। जिसके बाद उसके भीतर से दो बड़ा पैकेट व चार छोटा पैकेट का बंडल मिला। पैकेट से नशीले पदार्थ की महक आने पर नारकोटिक्स विभाग से पहचान कराई गई। जिनके द्वारा उक्त बंडलों में गांजा मादक पदार्थ होना बताया गया, बंडलों का वजन लगभग वजन 26.800 किग्रा पाया गया। नारकोटिक्स विभाग के द्वारा उक्त गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 3,21,600 रुपये आंकी गई।
Rajdhani Express: क्या बोले अधिकारी
वाराणसी सिटी स्टेशन आरपीएफ प्रभारी अंजूलता द्विवेदी ने बताया कि गाड़ी संख्या 20503 के एस्कॉर्ट पार्टी कमांडर एएसआई अभिलाष त्रिपाठी, एचसी श्यामधर यादव, कांस्टेबल रमेश चंद मंडल रिजर्व वाराणसी के द्वारा बोगियों में चेकिंग चल रही थी। इस दौरान कोच संख्या बी-4 के बर्थ संख्या 25 से 30 के केबिन के बीच में सुरेमनपुर, बलिया के मध्य एक लावारिस चॉकलेटी कलर का ट्रॉली बैग मिला। जिसमें गांजा होने की पुष्टि की गई। उक्त बैग कोअग्रिम कार्रवाई के लिए नारकोटिक्स विभाग के सुपुर्द करवाया गया।